Table of Contents
2023 में अपने लिए एक सही नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी का चुनाव कैसे करे
2023 में नेटवर्क मार्केटिंग की दुनिया और भी अधिक competitive बनती जा रही है जिसमे कही सारी कंपनिया लोगो को आकर्षित करने और डिस्ट्रीब्यूटर बनाने के लिए होड़ में है। ऐसे में किसी भी नए व्यक्ति के लिए जो की नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में अपना करियर शुरू करना चाहता है उसके लिए एक अच्छी कम्पनी का चुनाव करना काफी मुश्किल हो सकता है।
आज के इस लेख में हम आपको बताने वाले है की कैसे आप अपने लिए एक परफेक्ट नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी का चुनाव कैसे कर सकते है। कुछ रिसर्च और क्रिटिकल थिंकिंग के साथ आप एक ऐसी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी की पहचान कर सकते है जो आपको इस इंडस्ट्री में सफल होने में मदद कर सकती है।
तो चलिए (How to Select a Perfect Network Marketing Company) लेख में आगे बढ़ते है और आपको कुछ खास बाते बताते है जो आपको 2023 में सही नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी चुनने में मदद करेंगे।
Research the Company’s Background
एक परफेक्ट नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी का चुनाव करने के लिए पहला कदम कंपनी के background पर शोध (research) करना है। यह पता करना जरूरी है की कंपनी कितने समय से नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में है, किसने इसकी स्थापना करी और उनका मिशन और विजन क्या है। कंपनी की हकीकत जानने के लिए उस कम्पनी से जुड़े डिस्ट्रीब्यूटर और उनके प्रोडक्ट्स इस्तमाल किए हुए कस्टमर्स से सलाह मशवरा कर के आप काफी जानकारी जुटा सकते है। आप यह भी जांच सकते है की कंपनी अतीत में किसी कानूनी मुद्दे, विवाद या घोटाले में शामिल रही है या नही।
Consider the Product
Products किसी भी कंपनी के लिए उसकी BackBone होते है। अगर प्रोडक्ट में दम नहीं नहीं तो कम्पनी भी ज्यादा समय तक नही चल पाएगी लेकिन अगर प्रोडक्ट में दम हो तो कम्पनी को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता। इसलिए ऐसी कम्पनी को तलाश करे जिसमे product high-quality का हो और उसकी मार्केट में डिमांड अधिक हो। इसके साथ साथ यह ध्यान रखना अध्याधिक महत्वपूर्ण है की कुछ कंपनिया अपने प्रोडक्ट्स के बेनिफिट्स के बारे में ऐसे ऐसे वादे करती है जो की वैज्ञानिक रूप से सिद्ध नहीं होते है, इसलिए यह जरूरी हे की प्रोडक्ट की गुणवत्ता पर आपने खुद शोध करी हो।
Evaluate the Business and Marketing Plan
एक सही नेटवर्क मार्केटिंग का चुनाव करने के लिए कंपनी के Business or Marketing Plan पर बारीकी से विचार करना बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है। एक ऐसी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी का चुनाव करे जो अपने बिजनेस और मार्केटिंग प्लान की बदौलत अपने डिस्ट्रीब्यूटरों को उनकी कड़ी मेहनत का फल ज्यादा से ज्यादा दे और जिसके बिजनेस प्लान में सारी इनकम का हिसाब पूरी कैलकुलेशन के साथ में पारदर्शिता से दर्शाया गया हो। यह सुनिश्चित करना अत्यधिक जरूरी है की कंपनी द्वारा दिया जाने वाला कमीशन, बोनस और इंसेंटिव आपकी हर फाइनेंशियल जरूरतों को पूरा करने में सक्षम हो।
Check the Training and Support
एक अच्छी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी वह है जो अपने डिस्ट्रीब्यूटर और डायरेक्ट सेलर्स को सफल होने के लिए समय समय पर आवश्यक प्रशिक्षण और सहायता प्रदान करती हो। एक ऐसी कम्पनी की तलाश करना जरूरी है जिसमे आपको अपने बिजनेस को बढ़ने के लिए कम्पनी द्वारा Trannings, Seminars, Webinars Mega Events, और Mentorship Programs आयोजित कराए जाते हो। यह जरूर जांच ले की इस कंपीटीशन भरे मार्केट में क्या कम्पनी आप तक Marketing Materials, Sales Scripts और Online Tools जैसे संसाधन प्रदान करती है या नही जो आपके बिजनेस को शुरुवाती समय में बढ़ाने में आपकी सहायता कर सकते है।
Analyze the Leadership Team
नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में लीडरशीप का एक अहम रोल रहा है जिस कंपनी की लीडरशिप मजबूत होती है वह कम्पनी हर हालत में आगे बढ़ती रहती है और ऐसी कंपनियों से जुड़े लोग इस बिजनेस में आगे चल कर सफल जरूर होते है। इसलिए एक मजबूत अनुभवी लीडरशिप वाली कम्पनी की तलाश करे, जिसके पास सफल लोगो को संख्या अधिक हो।
Look for Social Responsibility
2023 में, लोग अपने द्वारा खरीदे जाने वाले प्रोडक्ट्स और सर्विसेज के social और environmental प्रभाव के प्रति तेजी से जागरूक हो रहे है, ऐसे में एक Distributor के रूप में आप जिस कम्पनी के साथ काम कर रहे है उसकी सामाजिक जिम्मेदारी के बारे में भी आपको चिंतित होना चाहिए। एक ऐसी कम्पनी का चुनाव करे जिसकी स्पष्ट सामाजिक जिम्मेदारी नीति हो और जो दुनिया पर सकारात्मक प्रभाव डालने के लिए commited हो।
Attend Comapany Events
एक सही और अच्छी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी चुनने का एक सही तरीका यह भी है की आप जिस भी कम्पनी से जुड़ना चाहते है उस कम्पनी के इवेंट्स को देखे सेमिनार्स अटेंड करे। कम्पनी के कार्यक्रमों में भाग लेने से आपको कम्पनी की टॉप लीडरशिप और अन्य डिस्ट्रीब्यूटर से मिलने का मोका मिलता है जिससे आपको कंपनी की संस्कृति और वैल्यूज के बारे में जानने में आसानी हो सकती है अथवा आप कंपनी और उससे जुड़े लोगो का मिशन और विजन भी वहा से समझ सकते है।
इसे भी जरूर पढ़े :
1 thought on “How to Select a Perfect Network Marketing Company in 2023”