भारत के सबसे अमीर आदमी Gautam Adani कौन से बिजनेस करते हैं|Gautam Adani Business List

भारत के सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अडानी अब दुनिया में अपना परचम लहरा रहे है। बिल गेट्स को पीछे छोड़ते हुए गौतम अडानी world’s richest man की लिस्ट मैं तीसरे पायदान पर पहुंच चुके हैं।

Gautam Adani Business

यह मुकाम हासिल करने वाले गौतम अडानी भारत के पहले व्यक्ति बने हैं। गौतम अडानी धीरे-धीरे अपना बिजनेस वर्ल्ड मार्केट फैला रहे हैं, जिसकी वजह से उन्हें काफी कम समय में यह कामयाबी प्राप्त हुई है।

लेकिन क्या आपको पता है, गौतम अडानी कौन कौन से बिजनेस करते हैं ? अगर नहीं तो आज हम आपको इस पोस्ट में gautam adani business list, gautam adani networth today, gautam adani latest news, gautam adani all company name, gautam adani all stocks list, gautam adani all share के बारे मे बतायेंगे।

World’s 3rd Richest Man Gautam Adani ने अपनी जिंदगी एक आम परिवार से शुरू की थी। गौतम अडानी की पहली कमाई मात्र 250 की थी, उसके बाद उन्होंने एक नई बिजनेस स्ट्रेटेजी अपनाकर अपने बिजनेस को बड़ा किया और आज वह दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं, गौतम अडानी भारत व दुनिया में कई सारे अलग-अलग बिजनेस करते हैं। गौतम अडानी का समूह भारत में तीसरे नंबर का सबसे बड़ा समूह है जो कि अलग-अलग बिजनेस करने के मामले में जाना जाता है।

गौतम अडानी के सभी बिजनेस की लिस्ट ( Gautam Adani Business List )

गौतम अडानी ने अपना बिजनेस रियल एस्टेट से लेकर इंफ्रास्ट्रक्चर तक फैला रखा है।

गौतम अडानी ने मार्केट में कारोबारी के तौर पर कदम रखा था और उसके बाद उन्होंने मात्र 5 लाख रुपयो मे Adani Enterprises नामक कंपनी की स्थापना की।

गौतम अडानी कोई निश्चित बिजनेस नहीं करते उनके अलग-अलग बिजनेस फैले हुए हैं, उन्होंने खाद्य तेल से लेकर कोयले तक सभी कारोबारो को अपनाया हुआ है।

इसके साथ ही अदानी ग्रुप का सबसे ज्यादा टर्नओवर गैस के बिजनेस में होता है इसको उन्होंने Adani Gas का नाम दिया है।

गौतम अडानी रियल एस्टेट (real estate) का भी कारोबार करते हैं। रियल एस्टेट के कारोबार को गौतम अडानी शुरू से ही करते आ रहे हैं जिसकी वजह से उन्होंने पैसा कमाकर अन्य कंपनियों को स्थापित किया है।

अदानी ग्रुप, कोयला व्यापार और तेल व्यापार में काफी प्रसिद्ध है। भारत की बड़ी-बड़ी खाद्य तेल व कोयला कंपनियों को गौतम अडानी का समूह ही चलाता है।

Gautam Adani Business List

बिजली उत्पादन और गैस डिस्ट्रीब्यूशन में भी अदानी ग्रुप ने भारत में अपना परचम लहराया हुआ है। भारत की अधिकतर ब्रांड गैस कंपनियां अदानी ग्रुप ही चलाता है, एवं ग्राहकों को डिस्ट्रीब्यूटर का कार्य करता है। इसके साथ ही गौतम अदानी इंपोर्ट एक्सपोर्ट का भी कारोबार संभालते हैं जो कि विश्व स्तर पर प्रसिद्ध है। उनका अन्य बिजनेस जैसे एग्रो का सामान, ऑयल फैक्ट्री, पेट्रोल प्रोडक्शन, डीजल प्रोडक्शन, गैस प्रोडक्शन आदि है।

गौतम अडानी की प्रसिद्ध कंपनियां (Gautam Adani all Company List)

गौतम अडानी ने भारत में अपनी कई सारी कंपनियों को फैला रखा है, जो कि काफी प्रसिद्ध है। गौतम अदानी ग्रुप की प्रसिद्ध कंपनियां है ,

  • अदानी ट्रांसमिशन – Adani Transmission Limited
  • अदानी गैस – Adani Gas Limited
  • अदानी इंटरप्राइजेज – Adani Enterprises Limited
  • अदानी पावर लिमिटेड – Adani Power Limited

Adani Transmission limited

अदानी ट्रांसमिशन भारत की सबसे बड़ी विद्युत जनरेटिंग कंपनियों में से एक है जो कि विश्व स्तर तक प्रसिद्ध है। इस कंपनी को अडाणी ने 2013 में शुरू किया था।

Adani Gas Limited

अदानी गैस लिमिटेड भारत की सबसे बड़ी गैस डिस्ट्रीब्यूटर एवं प्रोड्यूसर कंपनियों में शामिल है. यह कंपनी भारत के अलग-अलग इलाकों में अपने डिस्ट्रीब्यूटर का वर्क करती है और ग्राहकों कब तक गैस पहुंचाने एवं उसका प्रोडक्शन करने का कार्य करती है. इस कंपनी को गौतम अडानी ने 2005 में शुरू कर दिया था।

Adani Power Limited

यह कंपनी भारत में थर्मल पावर प्रोड्यूस करती है एवं इसका नाम भारत की बड़ी-बड़ी कंपनियों में शामिल है. इस कंपनी को अदानी ने 1996 में शुरू कर दिया था।

Adani Enterprises Limited

यह कंपनी भारत में खाद्य तेल,  कृषि सामग्री, हवाई अड्डे, सड़क, डाटा एक्नॉलेजमेंट आदि चीजों के लिए कार्य करती है, और इसकी शुरुआत अदानी समूह ने 1993 में कर दी थी।

Adani All stock List in Hindi

Gautam Adani all Business के अंतर्गत गौतम अडानी के स्टॉक भी आते हैं। गौतम अडानी ने अपना कारोबार स्टॉक में भी से लाया हुआ है। अदानी ग्रुप स्टॉक मार्केट में अपने स्टॉक रिलीज करता है, जिसमें अडानी की कई सारी कंपनियां लिस्टेड है। अडानी इंटरप्राइजेज, अदानी टोटल गैस, अदानी ट्रांसमिशन, अदानी विल्मर, अदानी ग्रीन एनर्जी, आदि नामी कंपनियां अपने stock release करती हैं।

शेयर मार्केट से भी होती हैं गौतम अड़ानी को हजारो करोड़ की कमाई (adani group all share list)

गौतम अदानी का सबसे ज्यादा टर्नओवर शेयर मार्केट और स्टॉक मार्केट से बनता है। ऐसा कहा जाता है कि गौतम अदानी को विश्व में सबसे अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर पहुंचाने में शेयर मार्केट का सबसे बड़ा हाथ है।

गौतम अडानी ने अपनी कई सारी कंपनियों को शेयर मार्केट में लिस्टेड कर रखा है, जो कि उन्हें हजारों करोड़ का टर्नओवर दे देती हैं। अदानी की कई सारी कंपनियां nifty मे listed है। Adani all share listed company मैं adani enterprises, adani total gas, adani power, adani wilmar, adani ports, adani green energy अडानी की यह सारी कंपनियां शेयर मार्केट में लिस्टेड है।

Gautan Adani के अगले बड़े प्रोजेक्ट (Gautam Adani’s next Big Project)

गौतम अडानी ने साल के अंत में कई नए बड़े बड़े प्रोजेक्ट लिए हैं। इन प्रोजेक्ट में गौतम अडानी समूह ने बड़ी-बड़ी कंपनियों के साथ हिस्सेदारी करने का फैसला लिया है।

adani group odisha investment.

अडानी ग्रुप ओडिशा मे करेगा 57,792 करोड़ का निवेश

Adani Group : देश का अग्रणी कारोबारी समूह अडाणी ग्रुप ओडिशा में 57,575 करोड़ रुपये का निवेश करेगा। ओडिशा सरकार के उच्च स्तरीय मंजूरी प्राधिकरण (HLCA) ने राज्य में 10 प्रोजेक्ट को मंजूरी प्रदान की है। इसमें से दो परियोजनाएं अडाणी समूह की हैं।

इसमें से एक 4 MMTPA  एकीकृत एल्यूमिना रिफाइनरी और एक 30 MMTPA लौह अयस्क (वेल्यू एडिशन) करोबार  है। राज्य सरकार ने इन प्रोजेक्ट को स्थापित करने के लिए अडानी समूह के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

भारत की सबसे बड़ी मरीन कंपनी ओशन स्पार्कल को अदानी ग्रुप ने खरीदा

पोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर के बाद अब मरीन कारोबार में भी अदाणी समूह ने अपना दबदबा जमा लिया है। गौतम अडानी ने हाल ही में भारत की सबसे बड़ी मरीन कंपनी ओशन स्पार्कल लिमिटेड (OSL) खरीद ली है।

कंपनी ने OSL की 100% हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए एक समझौता किया है। OSL देश की सबसे बड़ी थर्ड पार्टी मरीन सर्विस प्रोवाइडर कंपनी है।

कंपनी टोवेज, पाइलटेज और ड्रेजिंग जैसी गतिविधियों में शामिल हैं। इस मरीन कंपनी का कारोबारी मूल्य 1700 करोड़ है, गौतम अडानी ने इस भागीदारी पर कहा 2030 तक विश्व स्तर पर सबसे बड़ा ऑपरेटर बनने और भारत में सबसे बड़ी एकीकृत परिवहन उपयोगिता बनने की दिशा में सुविधा प्रदान करता है।

Flipkart ने की अडानी ग्रुप के साथ हिस्सेदारी

गौतम अडानी ऑनलाइन कंपनियों पर भी निवेश करने में पीछे नहीं हट रहे हैं, उन्होंने 2022 में लगभग 17 ऑनलाइन कंपनियों में निवेश किया, जिनमें flipkart भी शामिल हैं।

इस हिस्सेदारी में अडानी मुंबई में 5.34 लाख वर्ग फुट का गोदाम तैयार करेंगे जिसमें फ्लिपकार्ट के विभिन्न प्रोडक्ट बनाए जाएंगे और उन्हें रखा जाएगा।

पश्चिमी भारत में फ्लिपकार्ट की मांग बढ़ती जा रही है, इसके ऊपर अडानी ने अपना निवेश किया था की बढ़ती मांग में उनकी कंपनी की वैल्यू और अधिक हो जाएं। इस भागीदारी के तहत flipkart अदानी ग्रुप के साथ मिलकर अपनी Supply Chain को बढ़ाएगा। इस भागीदारी से दोनों ग्रुप को फायदा है और भारत में ई-कॉमर्स वेबसाइट की मान्यता भी बढ़ेगी।

147 Billion Dollar के साथ गौतम अदानी है विश्व के तीसरे सबसे अमीर आदमी

गौतम अडानी ने विश्व के सबसे अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में तीसरा पायदान हासिल कर लिया है उन्होंने बिल गेट्स को पीछे छोड़ कर 147 बिलियन डॉलर के साथ तीसरा पायदान हासिल किया है ऐसा करने वाले वह भारत के पहले व्यक्ति बने.world’s richest mans की लिस्ट में गौतम अडानी से आगे जॉफ बेसोस और एलन मस्क हैं।

इन्हे भी जरूर पढ़े :

Share Now

1 thought on “भारत के सबसे अमीर आदमी Gautam Adani कौन से बिजनेस करते हैं|Gautam Adani Business List”

Leave a Comment

Network Marketing में सफल होने के लिए जरुर पढ़े ये 8 Books पैसा कमाने वाली स्किल्स भारत सरकार के साथ जुड़े और इस योजना से लाखो कमाए 10 Impact of Technology on Business Process of how Numbers are selected on Mega Millions Drawing