LIC ने बेची इस कंपनी की हिस्सेदारी, बिक्री के बाद शेयर में देखने को मिली भारी गिरावट

LIC sold the stake of this company

दोस्तों अगर आप शेयर बाजार के अंदर निवेश करते हैं तो आपको इस बात का तो पता ही होगा कि जब भी किसी स्टॉक की खरीदी होती है तो वह काफी तेजी के साथ ऊपर उठता है और जब कोई उसे बेचता है तो वह नीचे की ओर जाता है। आज हम आपको एक ऐसी ही कंपनी के बारे में बताएंगे जिसके शेयर काफी तेजी के साथ नीचे की ओर जा रहे हैं और एक भारी गिरावट देखने को मिल रही है।

Stock Bearish : जैसा कि आपको पता ही होगा कि देश की जानी-मानी पब्लिक सेक्टर की जीवन बीमा कंपनी एलआईसी (LIC) है। यह कंपनी जब भी किसी कंपनी के शेयर करती है तो वह काफी ऊपर की ओर जाता है और जब भी बेचती है तो वह नीचे गिरने लगता है। ऐसा ही देखने को मिला है एलआईसी ने एनएमडीसी (NMDC) नामक कंपनी के साथ अपनी लगभग 2% हिस्सेदारी बेच दी है। यानी कि एलआईसी ने इस कंपनी के लगभग 6.06 करोड़ों शेयर बेच दिए हैं।

कब ओर कितने रूपए की हुई बिक्री?

एलआईसी ने इस कंपनी के शेयर 14 मार्च से लेकर 20 जून के बीच बेचे हैं। एलआईसी ने एनएमडीसी के लगभग 649 करोड रुपए के शेयर बेचे हैं। शेयर की बिक्री 107.59 रुपए से शुरू हुई है। जिसके बाद एनएमडीसी कंपनी के अंदर एलआईसी की 2% के लगभग की हिस्सेदारी खत्म हो गई है।

NMDC के शेयर में उतार चढाव।

अगर बात की जाए इस कंपनी के शेयर में उतार-चढ़ाव जी तो जहां 2010 में इस कंपनी के 1 शेयर की कीमत ₹534 के आसपास अपना कारोबार कर रही थी। वही उसकी कीमत वर्तमान समय में गिरकर लगभग ₹105 से ₹107 के बीच अपना कारोबार कर रही है। यानी कि इस कंपनी के अंदर 13 सालों में लगभग 80% की गिरावट देखी गई है।

ध्यान दें: The direct business किसी भी प्रकार के शेयर को खरीदने या फिर बेचने की सलाह नहीं देता है हमारा काम केवल जारी आंकड़ों पर जानकारी पहुंचाना है आप किसी भी शेयर को खरीदने और बेचने से पहले अपने सलाहकार से एक बार परामर्श अवश्य लें।

जरूर पढ़े: ₹2 के शेयर ने दिया 245% का रिटर्न, निवेशक हुवे पेनी स्टॉक पर मेहरबान।

Share Now

Leave a Comment