PKH Ventures लेकर आ रही है अपना IPO, जाने दांव लगाने की डेट

PKH Ventures Upcoming IPO

अगर आप शेयर बाजार के अंदर निवेश करते हैं तो आपको आईपीओ के बारे में तो पता होगा ही आए दिन नई नई कंपनियां अपने आईपीओ लेकर आती रहती हैं। जिनमें आप दाव में लगाते होंगे लेकिन आज हम आपको एक और आईपीओ के बारे में बताएंगे जो कि जल्द ही लांच होने वाला है। अगर आप भी आईपीओ के अंदर दाव लगाते हैं तो यह आईपीओ आपके लिए खास हो सकता है।

PKH Ventures Upcoming IPO: दोस्तों अगर आप भी (IPO) इनिशियल पब्लिक ऑफर मैं पैसा लगाने की सोच रहे हैं तो 30 जून 2023 को पीएचके वेंचर्स अपना आईपीओ लेकर आ रहे हैं इस आईपीओ में टावर लगाने का एक शानदार मौका है। यह आईपीओ 30 जून को ओपन होगा और निवेशक इसके अंदर 4 जुलाई तक अपना दांव लगा सकते हैं।

PKH Ventures के शेयर का प्राइज बैंड।

बता दें कि यह कंपनी अपने शेयर का प्राइस बैंड ₹140 से ₹150 तक रखेगी जिसके अंदर आप अपना दांव लगा सकते हैं। कंपनी अपने आईपीओ से लगभग 379.85 करोड़ों रुपए जुटाने का प्रयास कर रही है। आईडीबीआई कैपिटल मार्केट एंड सिक्योरिटीज को इस कंपनी का लीड मैनेजर नियुक्त किया गया है। कंपनी अपने शेयर्स को एनएससी और बीएससी दोनों स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट करेगी। बता दें कि कंपनी अपने फ्रेश शेयर इश्यू से 124.12 करोड रुपए जुट आएगा।

PKH Ventures Upcoming IPO डिटेल्स।

आने वाले इस कंपनी के आईपीओ के बारे में अगर जानकारी दें तो यह कंपनी अपने इश्यू में फ्रेश 1.82 करोड़ इक्विटी के शेयर बिक्री करेगी वही साथ में कंपनी अपने प्रमोटर के 73.73 लाख इक्विटी के शेयर की भी बिक्री करेगा। कंपनी अपनी फ्रेश शेयर से जो रकम जुटाई गी कंपनी उस पैसे को जल विद्युत के विकास के लिए और हाइड्रो प्रोजेक्ट के लिए इस्तेमाल करेंगी। वही कंपनी इसके अलावा भी अपनी सहायक कंपनी गरुड़ कंस्ट्रक्शंस के अंदर भी 80 करोड रुपए का निवेश करेगी।

PKH Ventures कम्पनी डिटेल्स।

यह कंपनी मुंबई में स्थित है और यह कंपनी बहुत सारे काम करती हैं जिसके अंदर कंस्ट्रक्शन, मैनेजमेंट, हॉस्पिटैलिटी , निर्माण परियोजनाएं और जल विद्युत परियोजनाएं जैसी बहुत प्रकार की सेवाएं देती है। इसके अलावा कंपनी होटल्स का बिजनेस करती है। आप कंपनी के बारे में अधिक जानकारी इस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ले सकते हैं।

ध्यान दें।

The direct business किसी भी आईपीओ के अंदर निवेश की सलाह नहीं देता है हमारा काम केवल जानकारी पहुंचाना है आप निवेश करने से पहले या तो परामर्श लें या फिर अपने जोखिम पर निवेश करें।

Share Now

Leave a Comment