Proveda India Detail in Hindi | Proveda कंपनी की पूरी जानकारी 2022

नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियां भारत में धीरे-धीरे बढ़ती ही जा रही है। आज एक नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी Proveda india के बारे में आपको जानकारी प्रदान करेंगे ।

आज की पोस्ट में हम आपको Proveda india business plan in hindi , Proveda products details in hindi, Proveda india login, Proveda products list के बारे मे जानकारी प्रदान करेंगे ।

Proveda India

पूरी दुनिया में नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियों ने अपने plan को बढ़ाते हुए वृद्धि करना शुरू कर दिया है । धीरे-धीरे नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियां बाजार में आ रही है उसी के चलते Proveda india के बारे में आपको पूर्णता जानकारी से अवगत कराने के लिए इस पोस्ट को बना रहे हैं।

Proveda India Details in Hindi | Proveda products details

Proveda india का पूरा नाम Proveda india marketing private limited है । Proveda india एक नेटवर्क मार्केटिंग MLM company है।

Proveda india भारत मैं काफी तेजी से फेल रही है। इस कंपनी ने अपने शुरुआत से ही ग्राहकों और अपने डिसटीब्यूटर्स को संभाल के रखा हुआ है।

Proveda india की शुरुआत मई 2019 में भारत के ही रहने वाले ASSEM SOOD (Founder of Proveda india) ने की थी। Proveda India MCA यानी (ministry of corporate affairs) के अंतर्गत मान्यता मे आती है । इस कंपनी को भारत में अपने प्लान चलाने की अनुमति है ।

Proveda india की शुरुआत भारत के गुरुग्राम से हुई थी उसके बाद यह कंपनी आज भारत के साथ-साथ 14 देशों में अपने प्रोडक्ट बेच रही हैं। कंपनी के पास अब इतनी मान्यता हो चुकी है कि यह आसानी से किसी भी देश में अपना बिजनेस चला सके।

Proveda India भारत में Top Direct Selling Companies के अंतर्गत आती है। Proveda India देश विदेशों में एक अच्छी टीम के साथ वर्क करती हैं जिसमें कंपनी का डिस्ट्रीब्यूटर और ग्राहकों के साथ अच्छा इंटरेक्शन है।

Proveda india personal care, wellness और beauty care products बनाने व बेचने का कार्य करती हैं।

Proveda india के पास 2 लाख से ज्यादा डायरेक्ट सेलर और 2000+ ब्रांच है।

Proveda India Company Profile

  • Proveda india की शुरुआत सन 2019 में हुई थी
  • इस कंपनी के फाउंडर असीम सूद और ब्रह्म प्रकाश सूद है ।
  • Proveda india का head office haryana के gurgaon मे स्थित है ।
  • Proveda india official website- Provedaindia.com
  • Proveda india email – Care@provedaindia.com

Proveda India Products

Proveda india हर्बल प्रोडक्ट के साथ-साथ स्किन केयर, पशु पक्षियों और एग्रो के भी प्रोडक्ट बेचती है।

Proveda India Products List

  • डेंटल प्रोडक्ट
  • फूड प्रोडक्ट
  • साबुन
  • विंटर केयर
  • बेबी केयर प्रोडक्ट्स
  • न्यूट्रिशन प्रोडक्ट
  • हाइजीन
  • सौंदर्य के प्रोडक्ट
  • घरेलू प्रोडक्ट
  • डेली यूज़ आइटम
  • कृषि और पशु देखभाल प्रोडक्ट
  • स्किन केयर
  • लिटरेचर
  • पुरुषों की देखभाल वाले प्रोडक्ट
  • सैलून प्रोडक्ट
  • बालों से संबंधित प्रोडक्ट
  • त्वचा में निखार के संबंधित
  • हर्बल प्रोडक्ट
  • डेंटल टूथपेस्ट

Proveda India मे कैसे जुड़े? How to start Business in Proveda India

Proveda india सबसे प्रसिद्ध कंपनी है इसमें कोई भी व्यक्ति बतौर डिस्ट्रीब्यूटर जुड़ सकता है।

Proveda india मे जुड़ने के लिए या तो आप किसी एजेंट से आईडी ले सकते हैं या फिर Proveda india की official website पर जाकर registration form भर सकते है ।

Proveda india ज्वाइन करते वक्त किसी भी प्रकार की फीस नहीं देनी पड़ती है लेकिन इसमें हर महीने प्रोडक्ट खरीद की जरूरत पड़ सकती हैं।

Proveda मे Registration कैसे करे?

रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर वहां रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

रजिस्ट्रेशन के दौरान आपको कुछ दस्तावेज और आईडी की जरूरत पड़ेगी

  • I’d proof ( pancard, voter id etc)
  • Address proof ( adhar card)
  • Sponsor id ( given by upline)
  • बैंक अकाउंट डिटेल
  • कैंसिल चेक या खाली चेक

Proveda Products Unique Facts

  • Proveda india के प्रोडक्ट पर 30 दिन की रिफंड पॉलिसी होती हैं।
  • यदि आपने गलती से दूसरा प्रोडक्ट मंगवा लिया है तो आप उसे आसानी से रिटर्न कर सकते हैं।
  • यदि आपको प्रोडक्ट मंगवाने के बाद किसी भी प्रकार की गलती लगती है तो आप पैक प्रोडक्ट को कंपनी में रिटर्न कर सकते हैं वह भी 30 दिनों के भीतर।

Proveda India Business Plan in Hindi

Proveda india business plan काफी आसानी से समझा जा सकता है क्योंकि यह कंपनी एक सरल बिजनेस प्लान देने का वादा करती है।

Proveda india मैं आप डिस्ट्रीब्यूटर के तौर पर फ्री में ज्वाइन कर सकते हैं इसकी प्रोसेस हमने आपको ऊपर आर्टिकल में बता दी है ।

यदि आप Proveda india मे business शुरू करना चाहते हैं तो आपको 500 bv का business करना पड़ता है ।

BV proveda company की एक मान्य करेंसी है जिसमें कंपनी business करती है । BV का full form business volume है ।

500 Bv पूरे करने के लिए आपको 700 से 100 रुपए की billing करनी होती है उसके बाद आपकी इनकम शुरू हो जाती हैं।

1250 BV करने के बाद आपको 250 rs का company bonus मिलता है इसे पूरा करने के लिए आपको 2000 से 2500 रुपए की billing करनी होती है।

Proveda India Income Plan | Proveda Products Income Plan in Hindi

Proveda india का इनकम प्लान काफी अच्छा है इस company मे 13 तरह की इनकम दी जाती है।

  • Retail profit – खुदरा लाभ
  • Repurchase bonus income – पुनखरीद बोनस
  • Repurchase club income – पुनखरीद क्लब
  • Progressive bonus – प्रगतिशील बोनस
  • Travel fund bonus – ट्रैवल फंड बोनस
  • Car fund bonus – कार फंड बोनस
  • Star bonus – स्टार बोनस
  • Lifestyle bonus – जीवन शैली
  • Mentorship bonus – मेंटरशिप बोनस
  • Annual royalty income – वार्षिक रॉयल्टी बोनस
  • Display value income – डिस्पले वैल्यू बोनस
  • Signature reward – सिग्नेचर बोनस
  • Rank & recognition income – रैंक एंड रिकॉग्नाइज

Proveda Retail Profit Income

यह इनकम सबसे अच्छी क्योंकि इसमें लाभ अधिक होता है।यदि आप Proveda india के डिस्ट्रीब्यूटर हैं तो आपको कंपनी के प्रोडक्ट डिस्काउंट कीमत पर मिलेंगे। और आप उन प्रोडक्ट को मार्केट रेट पर बेचकर अच्छा प्रॉफिट कमा सकते हैं।

उदाहरण – मान लीजिए आपने Proveda india एक प्रोडक्ट ₹900 में 10% की डिस्काउंट रेट पर खरीदा है और उस प्रोडक्ट की मार्केट में प्राइस हजार रुपए हैं तो आप उसे मार्केट में बेचकर बीच का प्रॉफिट कमा सकते हैं।

Market MRP - Discount rate = Retail Income

Proveda Repurchase Bonus Income

Proveda india की इस इनकम में कंपनी आपको BV points पर कुछ प्रतिशत का बोनस देती है ।

इस इनकम को शुरू करने के लिए आपको 500 bv पॉइंट कंप्लीट करने होंगे। उसके बाद आपके bv के टर्नओवर पर आपको कुछ प्रतिशत की इनकम दी जाएगी।

Proveda Progressive Bonus

Proveda india की इस income मैं कंपनी आपको अपने bv point achivement पर आपके टर्नओवर का कुछ प्रतिशत बोनस देती है।

  • यदि आप 0- 9,999 Bv पॉइंट प्राप्त कर लेते हैं तो आपको इनकम का 4% मिलता है
  • यदि आप 10000 BV से 24999 BV प्राप्त कर लेते हैं तो आपको इनकम का 6% मिलता है
  • यदि आप 25000 BV से 49999 BV प्राप्त कर लेते हैं तो आपको इनकम का 8% मिलता है
  • यदि आप 50000 BV से 99999 BV प्राप्त कर लेते हैं तो आपको इनकम का 11% मिलता है
  • यदि आप 1,00,000BV से अधिक BV प्राप्त कर लेते हैं तो आपको इनकम का 14% मिलता है

Proveda Travel Fund Bonus

रेगुलर इनकम में आपको हर महीने 250 BV परचेस करनी पड़ती है और आपको 12500 bv लगातार दो महीने के लिए करनी होती है।

डिस्ट्रीब्यूटर द्वारा एकत्रित Travel fund point पर कंपनी आपको कूल bv turnover का 10% देती है ।

12500 bv = 1 Travel Point

Proveda Car Fund Bonus

कार फंड बोनस पाने के लिए आपको तीन महीनों में लगातार 25 हजार BV की मैचिंग करनी पड़ती है और साथ ही खुदकी BV हर महीने 500 होनी चाइए। इसके लिए proveda आपको bv के turnover का 10% मिलता है ।

25000 bv = 1 Car Fund Point

Proveda Star Bonus

स्टार बोनस पाने के लिए आपको तीन महीनों में लगातार 50,000 BV की मैचिंग करनी पड़ती है और साथ ही खुदकी BV हर महीने 500 होनी चाइए। इसके लिए proveda आपको bv के turnover का 12% मिलता है ।

5000 bv = 1 Star Bonus Point

Proveda Mentorship Bonus

मेंटरशिप बोनस इनकम को पाने के लिए आपको हर महीने 250 bv की मैचिंग करनी पढ़ती है इसमें आपको टर्नओवर का 8% बतौर कमीशन दिया जाता है।

Proveda Life Style Bonus लाइफस्टाइल बोनस

इस इनकम में आपको दो लाख bv matchin पर एक लाइफस्टाइल बोनस प्वाइंट मिलता है उसके तहत कंपनी कुल bv का 8% distributer को बाटती है ।

1 Lifestyle Bonus Point = 2 Lakh bv

Proveda Lifetime Royalty Income

आपको इस इनकम में लेफ्ट और राइट लेग दोनों में 2500000 BV की matching करनी होती है । वही आपकी खुद की खरीद हर महीने 2000 bv की होनी चाइए ।

Proveda Signature reward Income

इस इनकम में कंपनी आपके अच्छे परफॉर्मेंस पर सम्मान के तौर पर कुछ राशि, tour या बोनस देती है । योग्य डिस्ट्रीब्यूटर को यह मौका मिलता है कि उन्हें कंपनी की तरफ से सिग्नेचर रिवार्ड इनकम मिले।

Proveda India मे Business शुरू करने के फायदे

  • Proveda India के पास सभी प्रकार के जरूरी सर्टिफिकेट मौजूद हैं जैसे HALAL/ISO/GMP/FDSA
  • यह कंपनी अभी तक 140 कंपनियों के लिए थर्ड पार्टी मैन्युफैक्चरिंग का कार्य कर चुकी है।
  • इस कंपनी में आपको बेहतर प्रोटेक्शन के साथ धोखाधड़ी ना होने की गारंटी मिलेगी
  • Proveda india अपना एक आसान बिजनेस प्लान है जिसे आप समझ सकते हैं
  • Proveda products पूरे भारत में मशहुर हैं जिन्हें आप आसानी से सेल कर सकते हैं
  • यह कंपनी देश भर में 18000 रिटेल शॉप पर प्रोडक्ट सप्लाई करती है।

Proveda India Levals | Proveda Products Levals and Rank

Proveda का business plan लेवल पर निर्भर करता है जब आप Proveda india मैं ज्वाइन करते हैं तो आप एक डिस्ट्रीब्यूटर बनते हैं उसके बाद जैसे-जैसे आप अपनी सेलिंग बढ़ाते है उस हिसाब से आपके लेवल में वृद्धि होती है।

Proveda india के levals इस प्रकार है ।

  • distributor
  • star executive
  • star gold
  • diving star
  • eagle star
  • ruby star
  • emerald star
  • diamond executive
  • blue diamond
  • crown executive
  • crown ambassador
  • president club member
  • freedom club member
  • www club member

Proveda login कैसे करें | Proveda india login कैसे करे?

Proveda india मे login करने के लिए आपके पास यह डॉक्यूमेंट होना जरूरी है।

  • Distributor Id
  • Adhar Card
  • Pancard/voter id card
  • Bank account check
  • User name
  • Password

सबसे पहले आप Proveda india की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन इन डॉक्यूमेंट के साथ पूरा कर लीजिए उसके बाद आपको वहां से एक distributor id और पासवर्ड मिलेगा ।

  • अब Proveda india के officia app को download कीजिए
  • ऐप को डाउनलोड करने के बाद Login के option पर क्लिक कीजिए
  • अब आप को दो खाली बॉक्स लिखेंगे जिसमें ऊपर वाले बॉक्स में अपनी Distributer id और नीचे वाले बॉक्स में अपना पासवर्ड डालें
  • id password डालने के बाद आप Proveda india login हो चुके है ।
  • अब आप मोबाइल से अपने business को manage कर सकते है ।

Conclusion निष्कर्ष

हमने इस पोस्ट में Proveda india से संबंधित पूरी जानकारी दीजिए यदि आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल पसंद आता है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। आर्टिकल को शेयर करने से आप दूसरे व्यक्ति के अंदर नेटवर्क मार्केटिंग के प्रति भावना को बढ़ा सकते हैं और उसे अपनी टीम में ले सकते हैं।

हमारी वेबसाइट The Direct Business पर मौजूद अन्य आर्टिकल को जरूर पड़े इससे आपके business कौशल में निखार आएगा।

इन्हे भी पढ़े :

Share Now

1 thought on “Proveda India Detail in Hindi | Proveda कंपनी की पूरी जानकारी 2022”

Leave a Comment

CAT Results Are Out! What’s Next? Must-Try Side Businesses for Extra Income and Growth 9 Hidden Secrets Behind World’s Most Successful Brands Network Marketing में सफल होने के लिए जरुर पढ़े ये 8 Books पैसा कमाने वाली स्किल्स
CAT Results Are Out! What’s Next? Must-Try Side Businesses for Extra Income and Growth 9 Hidden Secrets Behind World’s Most Successful Brands Network Marketing में सफल होने के लिए जरुर पढ़े ये 8 Books पैसा कमाने वाली स्किल्स