इस छोटे शेयर ने 2 महिने में 1 लाख रुपए के 3 लाख बना दिए, आप भी अपना हाथ जरूर आज़माये।

Brightcom Group Share Price

अगर आप भी शेयर मार्केट के अंदर निवेश करते हैं तो यह खबर आपके लिए आवश्यक हो सकती हैं क्योंकि आज के साथी कल के अंदर हम आपको एक ऐसे शेयर के बारे में बताएंगे जो कि अपनी वैल्यू से लगभग 80% तक नीचे गिरने के बाद मात्र 2 महीने में 227% का रिटर्न दे चुका है। इस शहर में पिछले 2 महीनों में काफी तेजी देखने को मिली है तो आइए देखते हैं कि क्या आपके पोर्टफोलियो में भी यह शेयर है या नहीं।

Brightcom Group: पिछले 2 महीनों में ब्राइट कॉम ग्रुप के शेयरों में काफी काफी तेजी देखने को मिली है। जहां ब्राइट कॉम ग्रुप का शेयर लिस्ट में कहीं नहीं था वहां इसने मात्र 2 महीने में अपने निवेशकों को खुश कर दिया है। यह शेयर अपने वैल्यू से 80% तक नीचे गिरने के बाद भी मात्र 2 महीने के टाइम पीरियड में मल्टीबैगर शेयर बन गया है।

Join us on WhatsappClick Here
Join us on TelegramClick Here

Brightcom Group के शेयर का हाई और लो लेवल।

अगर हम ब्राइटकॉम ग्रुप के शेयर के हाई और लो लेवल की बात करें तो जहां 52 हफ्ता में इस शेयर का लो लेवल 9.27 रूपये था। वही इस शहर के 52 हफ्तों का हाई लेवल 57.70 रुपैया है। 16 June शुक्रवार को ब्राइटकॉम ग्रुप का शेयर 5% तक ऊपर पहुंच गया है।

1 लाख के बना दिए 3 लाख रुपए।

पहले तो इस शहर के अंदर काफी तेजी के साथ गिरावट देखने को मिली जिससे इसके निवेशक काफी नाखुश थे। लेकिन 27 अप्रैल 2023 के बाद इस स्टॉक के अंदर काफी तेजी देखने को मिली। 27 अप्रैल 2023 को अगर आपने इस स्टॉक के अंदर केवल 1 लाख रुपए निवेश कर दिए होते तो आज आपके पास 3.26 लाख रुपए बन जाते । यानी कि इस कंपनी ने मात्र 2 महीने में 227% तक का रिटर्न दिया है।

Note – the direct business किसी भी कंपनी या शेयर का प्रचार नहीं करता है। हमारा लक्ष्य केवल आपको सही जानकारी देना है। हम किसी भी प्रकार की निवेश के लिए आपको सलाह नहीं देते हैं। आप निवेश करने से पहले अच्छी तरह से रिसर्च और अपने फाइनेशियल एडवाइजर से सलाह अवश्य ले।

जरूर पढ़े: इस कंपनी के शेयर ने दिया 1000% का रिटर्न, तो Mutual Fund ने खरीद डालें इसके 62 हजार करोड़ के शेयर।

Share Now

Leave a Comment