5G Launch in India in hindi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह यानी शनिवार को भारत में 5G सेवाओं को औपचारिक तरीके से लांच किया है । 5G Launch करने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस यानी IMC 2022 की प्रदर्शनी का उद्घाटन किया और 5G Launch मे सफलतापूर्वक योगदान दिया ।
नई दिल्ली के प्रगति मैदान में प्रधानमंत्री ने 5G Launch से संबंधित विविध जानकारियों को पेश किया एवं यह बताया कि 5G क्या क्या कर सकता है । 5G लांच के लिए मुकेश अंबानी और उनके बेटे आकाश अंबानी मौजूद रहे । IMC 2022 के आयोजन में मुख्य रूप से 5G सेवाओ को भारत के शहरो में लांच करना है ।
आपके लिए यह जानना आवश्यक है कि 5G आखिर क्या है? 5G भारत में कब तक शुरू हो जाएगा? 5G के आने से क्या क्या बदलाव होंगे?
Table of Contents
कोनसे शहरों में होगी 5G सेवाओं की शुरुआत
In which city 5G launch : IMC 2022 के आयोजन में लिए गए फैसलों के हिसाब से 5G फिलहाल भारत के 13 शहरों में लॉन्च होने जा रहा है जिनमें अहमदाबाद, बेंगलुरु, चंडीगढ़, चेन्नई, दिल्ली, गांधीनगर, गुरुग्राम, हैदराबाद, जामनगर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई और पुणे शामिल है । 5G कनेक्टिविटी की शुरुआत इन शहरों में सबसे पहले होगी उसके बाद 5G को देश के हर हिस्से में पहुंचाया जाएगा ।
5G Launch update : प्रधानमंत्री मोदी ने Imc 2022 को संबोधित करते हुए कहा कि टेक्नोलॉजी एक तरह का नशा है जिसे सही तरीके से इस्तेमाल करने पर जन के हित में योगदान बढ़ता है । आज से हम 5G टेक्नोलॉजी को लॉन्च करते हुए इंटरनेट को तेज स्पीड से चलाने के कार्य करेंगे । भारत में 5G का रोल आउट भारत के दूरसंचार के इतिहास में कोई सामान्य बात नहीं है यह करोड़ों भारतीयों की उम्मीद और आकांक्षाओं को ऊंचा उठाने के लिए प्रेरित है ।
5G से किस प्रकार होंगे बदलाव ?
5G launching के बाद भारत में टेक्नोलॉजी मैं काफी बदलाव देखने को मिलेंगे। सबसे बड़ी बात तो यह है कि 5G के आने से इंटरनेट स्पीड और बेटर इंटरनेट एक्सपीरियंस देखने को मिलेगा । 4G की लेटेंसी स्पीड 200 मिली सेकंड है लेकिन 5G के आने से लेटेंसी स्पीड 1 मिली सेकंड हो जाएगी ।
5G launch news today : 5G launch होने से डाउनलोड स्पीड में काफी अंतर आएगा 4G की डाउनलोड स्पीड 150 MBPS है वही 5G के आने से डाउनलोड स्पीड अब 10GBPS हो जायेगी ।
5G आने से अपलोडिंग स्पीड में सुधार होगा जहां 4G की अपलोडिंग स्पीड 50 एमबीपीएस है अब है 5G के आने से अपलोडिंग स्पीड 1gbps हो जाएगी ।
आपके मन में सवाल उठ रहा होगा आखिर जिओ कंपनी ने 5G में कितना निवेश किया? एयरटेल कंपनी ने 5G में कितना निवेश किया? आइडिया कंपनी ने 5G में कितना निवेश किया?
5G के लिए किस कंपनी ने किया कितना इन्वेस्ट
भारत में बहुत सारी इंटरनेट कंपनियां हैं जिन्होंने 5G टेक्नोलॉजी को लाने के लिए निवेश किया है । वहीं अगर बात की जाए तो रिलायंस जिओ ने 5G टेक्नोलॉजी के लिए सबसे ज्यादा 88078 करोड रुपयों का निवेश किया वही दूसरे नंबर पर एयरटेल कंपनी ने 43084 करोड रुपयो का योगदान दिया ।
नए गठबंधन में जुड़कर vodafone-idea ने खुद को एकजुट कर लिया था उसके बाद 5G टेक्नोलॉजी में भी सहभागिता के साथ इस कंपनी में 18784 करोड रुपये का योगदान दिया ।
5G के डेटा प्लान का खर्च कितना आएगा
5G launch :इंटरनेट प्लान के लिए आपको किसी भी ऑपरेटर को चार्ज देना पड़ता है लेकिन भारत में हर तरह के प्लान की अलग-अलग कीमत होती है । 4G के प्लान जो कि भारत में 200 से 4000 के बीच उपलब्ध होते हैं वही लोगों का सबसे बड़ा सवाल यह है कि 5G प्लान की कीमत कितनी होगी? हम आपको बता दें कि अमेरिका में 5G सेवाओं के लिए 89 डॉलर लिए जाते हैं वहीं यदि उनकी 4G सेवाओं की बात की जाए तो कीमत 68 डॉलर के लगभग है । भारत में 5G प्लान की कीमत 4G के मुकाबले 10 से 20 फ़ीसदी तक महंगी हो सकती हैं ।
इन्हे भी पढ़े :