किसी भी MLM company मे जाने के लिए सबसे पहले आपको उसके बारे में सही तरीके से जानकारी लेनी चाहिए जिससे कि आपको आगे चलकर किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े। आपकी इस दुविधा को सुलझाने के लिए आज की पोस्ट में हम आपको Forever living products, Forever living business plan, Forever Living company, Forever living income plan, Forever living product list के बारे मे जानकारी साझा करेंगे।
Table of Contents
FLP (Forever Living Private Limited)
Forever living एक network marketing or mlm company है, जो कि भारत में health, nutrition, cosmetic products बेचती है । इस कंपनी के ज्यादातर उत्पाद एलोवेरा, औषधीय पौधों और मधुमक्खियों के शहद से बनते हैं।
Forever Living कंपनी को 2000 मे Roc mumbai मे रजिस्टर किया था। Forever Living के फाउंडर Rex maughan है जो की अमेरिका से ताल्लुक रखते हैं। भारत में इस कंपनी ने बड़ी बड़ी उपलब्धियां हासिल कर ली है। Forever Living दुनिया की सबसे बड़ी Network Marketing कंपनियों की लिस्ट में शामिल है।
India मे Forever Company के CEO जसविंदर सिंह है और FLP का head office मुंबई में स्थित है। सन् 2011 में FLP भारत के MCA (Minsitry of Corporate Affairs) मे ragister हुई।
FLP company सबसे ज्यादा एलोवेरा की खेती करने का दावा करती है और इनके द्वारा मधुमक्खियों का पालन भी अत्यधिक मात्रा में किया जाता है।
Forever Living Company Profile| FLP MLM Company Profile
- FLP company was started in 1978
- FLP has been in the market for almost 44 years
- This company started with one aloe vera gel and now manufactures more than 200 products
- Vertical integrated with 8500+ Acre field of aloe vera and see give
- FLP company sells its products in more than 169countries
- More than 10 million FBOs worldwide
- Dept free, cash-rich, and no shareholders in this company
सुरक्षा और अनुमोदन की अंतर्राष्ट्रीय मुहर (Internation seal of safety and approvals)
- IASC seal
- K rating
- Islamic seat of approval
- DSA
- More thane 2500 crore of turnover
- More than 1 million FBOs in India
Forever Living Business Plan | Forever Living Marketing Plan
How to join in FLP – Forever Living Product
जैसा कि आपको पता है Forever Living एक MLM company है, जिसमें जुड़ना तो बिल्कुल फ्री है लेकिन आपको 1000 का billing charge देना पड़ता है।
आपका रजिस्ट्रेशन होने के बाद कंपनी द्वारा आपको एक 12 डिजिट का नंबर दिया जाता है वह आपकी id होती है। आप उस आईडी को FLP के app my forever india मे login or manage कर सकते है ।
FLP company ने अपने business plan को 0 cc से 120 cc तक फैला रखा है। CC का मतलब case credit या common currency होता है जिसमें FLP company डील करती है।
FLP company मैं अपने हर प्रोडक्ट को अलग-अलग पॉइंट दे रखे हैं और हर 1000 पॉइंट पर 1 CC होता है। हम आपको एक उदाहरण के साथ समझाते हैं जैसे aloevera jel को 102 point, honey को 105 point, Togel को 36 और ultra को 136 points दे रखे हैं जैसे ही आप अपने प्रोडक्ट सेलिंग 1000 point कर लेते हैं तो आपको 1 CC प्राप्त हो जाती है ।
Forever living मे 5 level होते है
- FLP Novus customer
- FLP Assistant supervisor
- FLP Supervisor
- FLP Assistant manager
- FLP Manager
FLP Novus Customer – यह आपका FLP मे starting level होता है जिसमें आपको कंपनी प्रोडक्ट परचेज पर 15℅ का discount देती है । इसके साथ ही आपको 18℅ का volume bonus भी दिया जाता है।
Assistant supervisor in FLP – रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद आपको 2CC के प्रोडक्ट खरीदने होते हैं जोकि 30000 तक की कीमत में आते हैं। 2 cc पर जाने के बाद आपको कंपनी 30 ℅ का discount देती है और 5% का पर्सनल बोनस के साथ-साथ 40% का रिटेल प्रॉफिट भी मिलता है।
FLP Supervisor – इस लेवल में आपको 25 CC यानी 25000 पॉइंट की सेलिंग कंप्लीट करनी पड़ती है। इसमें आपको 8% के पर्सनल बोनस के साथ-साथ 30% का प्रोडक्ट परचेज discount भी मिलता है। सुपरवाइजर लेवल में आपको 43 प्रतिशत का रिटेल प्रॉफिट बी कंपनी द्वारा मिलता है।
FLP Assistant Manager – इस लेवल में आपको 75CC की सेलिंग कंप्लीट करनी पड़ती है। इसमें आपको 13% पर्सनल बोनस के साथ-साथ 30% का प्रोडक्ट परचेज डिस्काउंट भी मिलता है। साथी 43% का रिटेल प्रॉफिट भी आपको कंपनी देती है।
FLP Manger – यह लेवल FLP मार्केट का सबसे ऊंचा लेवल है जिसने आपको 120cc यानी 120000 पॉइंट की सेलिंग कंप्लीट करनी पड़ती है इसमें आपको 18% पर्सनल बोनस के साथ-साथ 30% का प्रोडक्ट परचेज बोनस मिलता है। साध्वी कंपनी आपको 43% का रिटेल प्रॉफिट भी देती है।
FLP Product Purchase – आपको इसमें FLP. के प्रोडक्ट्स खुद ही खरीद सकते हैं। आपको FLP द्वारा प्रोडक्ट डिस्काउंट प्राइस पर मिलते हैं जिन्हें आप मार्केट प्राइस पर बेचकर अच्छा प्रॉफिट कमा सकते हैं।
Recruitment – यदि आप प्रोडक्ट खरीद कर अन्य लोगों को इनके बारे में लाभ बताते हैं और आपके द्वारा लोग कंपनी में जोड़ते हैं तो आपको इनकम होती है। इसमे जीतने लोगो को जोड़ते है उन्हे FBOs कहते है ।
Forever Living Income Plan | FLP Income Plan
FLP कंपनी के के प्रकार के इनकम प्लान है जिनमें वह लोगों को इनकम प्रदान करती हैं।
- Retail profit income
- Reference income
- Car plan
- Tour and travels income
- Chairman bonus
- Leadership bonus
हमारे द्वारा दी गई इनकम की जानकारी से पहले हम आपको बता दें कि यह इनकम आपको अपने लेवल के साथ से प्राप्त होती है।
FLP Retail Profit Income
FLP की इस इनकम में आप अपने डिस्ट्रीब्यूटर आईडी से कोई भी प्रोडक्ट परचेज करते हैं चाहे आप किसी भी लेवल से हो आपको उसके ऊपर डिस्काउंट मिलता है।
आप कंपनी से डिस्काउंट पर प्रोडक्ट परचेज करके उन्हें अन्य व्यक्तियों या ग्राहकों को यदि मार्केट मूल्य पर बेचते हैं तो आपको रिटेल प्रॉफिट के तौर पर इनकम होती है।
हम आपको उदाहरण के तौर पर समझाते हैं यदि आपने FLP से aloevera gel 10% डिस्काउंट पर ₹500 में खरीदा है और उसकी बाजार मूल्य 550 हैं तो आप उस प्रोडक्ट को बाजार की कीमत पर ₹550 में बेच कर प्रॉफिट कमाते हैं इसे रिटेल इनकम कहा जाता है।
हमने आपको ऊपर इसकी जानकारी दे दी है कि FLP company अपने distributor को किस लेवल पर कितना डिस्काउंट देती है।
FLP Reference Income | Forever Living Reference Income
FLP कि इस इनकम में आपको असिस्टेंट सुपरवाइजर लेवल पार करने के बाद ही प्रॉफिट मिलता है। यदि आप 2 CC यानी 2000 पॉइंट की स्पेलिंग कंप्लीट कर देते हैं तो आपकी Reference income शुरू हो जाती है।
इस इनकम में यदि कोई असिस्टेंट सुपरवाइजर एक novus customer को कंपनी ने जोड़ता है तो उसे FLP company से 6000 की रेफरेंस से इनकम प्राप्त होती हैं।
हम आपको एक उदाहरण से समझाते हैं यदि 2 cc की सेलिंग कंप्लीट कर देते हैं तो आप एक नए लेवल पर पहुंच जाते हैं उसके बाद यदि आप किसी भी नए कस्टमर को कंपनी में जोड़ते हैं तब आपको कंपनी ₹6000 की इनकम प्रदान करती हैं।
यदि supervisor किसी भी नए कस्टमर को असिस्टेंट सुपरवाइजर बनाता है तो सुपरवाइजर को कंपनी ₹6900 का रेफरेंस इनकम देती है।
यदि कोई manager किसी novus customer को असिस्टेंट सुपरवाइजर बनाता है तो उसे कंपनी ₹9900 की रेफरेंस इनकम प्रदान करती हैं।
FLP Car Plan Income | Forever Living car Plan Income
यह इनकम केवल manger को ही मिलती है जिसमे कुछ शर्तें होती हैं। car plan income मे 3 level होते है।
FLP Car Plan 1st level
कार प्लान पाने के लिए मैनेजर को अलग-अलग सेलिंग या टर्नओवर कंप्लीट करना पड़ता है। car plan level 1st मे मैनेजर को लगातार तीन महीनों में 50 CC, 100cc, 150 CC का टर्नओवर या सेलिंग कंप्लीट करनी पड़ती है।
यदि मैनेजर फर्स्ट लेवल कंप्लीट कर लेता है तो 3 साल के लिए हर महीने 26000 की कार प्लान इनकम दी जाती है।
FLP Car Plan 2nd Level
Car plan के दूसरे लेवल में मैनेजर को किसी भी तीन महीनों में लगातार 75 CC, 150CC, 225CC का टर्नओवर या सेलिंग करनी पड़ती है।
यदि मैनेजर दूसरा लेवल कंप्लीट कर लेता है तो उसे Car plan income के तोर पर 3 साल के लिए हर महीने ₹39000 की इनकम प्राप्त होती है
FLM car plan 3rd level
Car plan के तीसरे लेवल में manager को किसी भी दिन महीनों में 100CC, 200CC और 300 CC किस सेलिंग या टर्नओवर करना पड़ता है।
Manager यदि तीसरे लेवल को कंप्लीट कर लेता है तो उसे Car plan के तोर पर 3 साल के लिए हर महीने ₹52000 दिए जाते हैं।
FLP Tour and Travels Plan | Forever Living Tour and Travels Plan
इस plan को भी FLP company manager को ही देती हैं। tour plan को लेने के लिए मैनेजर लेवल पर होना अनिवार्य है। जिसमें FLP के अलग-अलग टर्नओवर के हिसाब से मैंने जरा को ट्रैवल टिप दी जाती है।
यदि कोई मैनेजर 1 साल में 200 CC से 400 CC तक का टर्नओवर या सेलिंग कर लेता है तो कंपनी उन मैनेजर को नेशनल या इंटरनेशनल ट्रिप देती हैं।
Tour plan मैं मैनेजर की योग्यता के हिसाब से उसको ट्रिप दी जाती है।
FLP Chairman Bonus | Forever Living Chairman Bonus
इस इनकम में FLP कंपनी के मैनेजर को योग्यता के अनुसार पर उनके टर्नओवर के आधार पर कुछ प्रतिशत इनकम chairman bonus के तौर पर दी जाती है। कोई भी मैनेजर 1 साल में जितने CC का टर्नओवर करता है उसे उस प्रकार से साल के अंत में जाकर chairman bonus मिलता है।
FLP Leadership Bonus | Forever Leadership Bonus Income
Forever living product company की छठवीं इनकम है leadership bonus जिसने लीडरशिप बोनस पाने के लिए Eagle manger या उससे ऊपर का लेबल होना चाहिए।
इस इनकम में योग्य मैनेजर को सालाना टर्नओवर के हिसाब से कुछ प्रतिशत की leadership income दी जाती है।
Aloevera Gel Forever Living | FLP Aloevera Gel
Forever aloevera gel प्राकृतिक पौधे एलोवेरा से बनने वाला एक तरह का तरल पदार्थ है जो सेहत को ठीक रखने के तौर पर सही माना जाता है।
Forever living aloevera gel का निर्माण करती है उसे खासतौर पर पीने और बाहरी अंगों पर लगाने मैं काम आता है। FLP का दावा है कि उनके द्वारा बनाया जाने वाला एलोवेरा जेल शरीर को स्वस्थ रखने के साथ-साथ बीमारियों को नष्ट करता है।
Forever Product List | FLP Company Products List
- Forever aloevera gel
- Aloe shave
- Compact travel kit
- Forever sun lips
- Forever aloe mpd 2X
- Forever hand sanitizer
- Aloe first
- Aloe msm gel
- Forever aloe lips
- Forever lite ultra
- Forever immunlend
- Forever active pro
- Forever arctic sea
- Forever active ha
- Forever c plus
- Agri+powder
- Forever Royal jelly
- Forever bee honey
- Forever aloe peaches
- Berry nectar
- Vitality suppliment
- Forever garcinia plus
- Forever weight manager
- Forever skin care
- Forever restoring cream
- Forever aloe face wash
- Forever aloe mix gel bulk
- Aloe liquid soap
- Aloe first spread
- Forever a beta care
- Forever absorbent
- Forever active h-a
- Forever B12 plus
- Forever fiber
- Forever green
- Forever focus
- Forever garlic tyme
- Forever lean
- Forever lysium plus
- Forever move
- Forever supergreens
- Forever therms
- Forever I vision
- Vitolize men
- Forever kids
- 25 th edition fragrance
- Aloe bath gelee
- Aloe hand soap
- Aloe propolis soap
- Aloe jojoba shampoo
क्या Forever Living Product मे जुड़ना चाइए ?
FLP दुनिया की टॉप नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियों में शामिल है इस कंपनी के पूरी दुनिया में 10 मिलियन से भी ज्यादा कस्टमर है और यह कंपनी पॉपुलर होने के साथ-साथ भारतीय और अन्य देशों के कानून का सही तरीके से पालन भी करती है।
FLP MLM company 169 से भी ज्यादा देशों में अपना कार्य करती है इससे साबित होता है यह कंपनी स्थिरता के साथ मार्केट में बनी रहती हैं और कभी भी अपने ग्राहक को और डिस्ट्रीब्यूटर के साथ धोखाधड़ी नहीं करती हैं।
FLP company के ऊपर किसी भी प्रकार का कानून नहीं किया नहीं है। साथ ही इस कंपनी के कोई भी शेयर होल्डर नहीं है।
हमने आपको Forever Living product कंपनी के बारे में जरूरी चीजें साझा कर दी है अब यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आपको FLP company मैं जुड़ना है या नहीं।
Forever Living Product Results
भारत और दुनिया मैं कई जगह से इस कंपनी के प्रोडक्ट का सतत परिणाम सामने आया है। FLP company के health products पूरी दुनिया में नई ऊर्जा के साथ अच्छे परिणाम दे रहे हैं और साथ ही यदि कंपनी के कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स की बात करें तो इसमें एलोवेरा से बनी हुई बहुत सारी चीजें लोगों को फायदा पहुंचा रही हैं।
Conclution निष्कर्ष
हमने इस पोस्ट में Forever Living Product कंपनी के बारे पूरी जानकारी आपको प्रदान कर दिए। यदि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आती हैं तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और हमारी वेबसाइट पर मौजूद अन्य आर्टिकल की मदद से बिजनेस की दुनिया में एक नया नाम कमाए।
इन्हे भी पढ़े :
Bhut achi company hi
Sir kat supervijer banay par kitanay sal ki secorti di jati hay