OnePlus Nord Watch: OnePlus शुरुआत से ही अपने प्रोडक्ट को मार्केट में अचानक से लाता है । इस बार OnePlus ने भारत के मार्केट में एक नई Smart Watch launch की है जिसकी बैटरी एक बार चार्ज करने पर महीने भर चलेगी । OnePlus के इस नए डिवाइस को OnePlus Nord Watch के नाम से जाना जायेगा ।
भारतीय मार्केट में जैसे ही OnePlus Nord Smart Watch लांच हुई ग्राहकों ने जिसे खरीदने का मूड बना लिया है । OnePlus की Nord series की यह पहली स्मार्ट वॉच है । OnePlus Nord सस्ते दाम में सभी तक पहुंचाई जाएगी जिससे कि इसके मार्केट में मांग बढ़ गई हैं ।
OnePlus Nord Smartwatch को कंपनी ने आकर्षक फीचर और कम कीमत के साथ लॉन्च किया है । OnePlus Nord Smart watch price के बारे में यदि बात करें तो इसकी कीमत 4999 रुपये है । यह Smart Watch प्राइस के अनुसार काफी अच्छे फीचर्स प्रदान करती है ।
OnePlus Nord Watch Features
इस Smartwatch की display 1.78 inch की है और Amoled display के साथ आती है । यह स्मार्टवॉच 24 घंटे हृदय की गति, ऑक्सीजन माप आदि ट्रैक कर सकती हैं। साथी OnePlus Nord Watch में मॉडिफाई तरीके से ब्लूटूथ और वाईफाई कनेक्टिविटी भी उपलब्ध है । इस स्मार्ट वॉच के फीचर्स कम कीमत में हैरान करने वाले हैं इसलिए मार्केट में इसकी मांग अधिक रहेगी ।
OnePlus Nord Smart watch आपके फोन के डाटा और नोटिफिकेशन को आसानी से मैनेज कर सकती हैं। यह स्मार्ट वॉच GPS कनेक्टिविटी के साथ नहीं आती हैं जो कि इसे नकारात्मक बनाती हैं । लेकिन आमतौर पर इस प्राइस की स्मार्ट वॉच मैं जीपीएस की सुविधाएं नहीं होती है ।
OnePlus Nord Smart watch की battery 230mAh की है । कंपनी का दावा है कि महीने भर तक यह स्मार्ट वॉच बिना चार्ज किए चलाई जा सकती है । OnePlus हमेशा अपने प्रोडक्ट की बैटरी लाइफ लाइन के मामले में नंबर वन रहा है । इस स्मार्ट वॉच को चार्ज करने के लिए OnePlus एक फास्ट स्पीड चार्जर प्रदान करता है।
OnePlus Nord Smart watch मैं 105 से भी ज्यादा खेल मोड उपस्थित हैं जिसमें क्रिकेट से लेकर अन्य गेम शामिल है । यदि आप इस घड़ी को हाथ में बांधकर भागते हैं तो यह आपकी दौड़ने की गतिविधियों को भी मापने का कार्य करती हैं ।
OnePlus Nord Smart watch design and display
OnePlus Nord watch Amoled display के आ जाती है जिसका आयाम 45.2* 37.2*10.4 MM है, और OnePlus Nord watch IP68 मे प्रमाणित है जिसका अर्थ है कि यह पानी और धूल दोनों से बिगड़ती नहीं है ।
OnePlus watch 368*448 रिजोल्यूशन एवं 326 पिक्सल प्रति इंच और 60 hZ है । स्मार्ट वॉच का वजन 52.4 ग्राम है ।
OnePlus की नई स्मार्ट वॉच में मजबूत डिजाइन मिलती है जिसमें वाटर प्रोटेक्शन की गारंटी आती है।
OnePlus Nord Smart watch की बिक्री 4 अक्टूबर से अमेज़न पर शुरू हो जाएगी उसके बाद यह भारत के हर कोने में पहुंचा दी जाएगी । आप इस स्मार्ट वॉच को OnePlus store app पर भी खरीद सकते हैं । इस वॉच के अलग-अलग कलर वेरिएंट निकाले गए हैं जिसने डीप ब्लू रंग और हल्का ब्लैक मिडनाइट कलर भी शामिल है । OnePlus स्मार्ट वॉच की डिजाइन स्पेशल कलर डिफिंग के साथ की गई है यानी इस पर किसी भी प्रकार के कलर का रिफ्लेक्शन नहीं होगा ।
OnePlus Smartwatch key highlights
NAME | OnePlus Smartwatch |
BATTERY | 230 mAh |
PRICE | 4999 |
DISPLAY | 1.74 INCH |
इन्हे भी पढ़े :
Top 10 Business Man of India 2022
Best Online Business Ideas in Hindi
Network Marketing करने के फायदे।