MLM companies के इस दौर में आप किसी भी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी के साथ जुड़कर अच्छी इनकम कर सकते हैं और इसके लिए जरूरी है आपके पास सही जानकारी होना । यदि आप किसी भी कंपनी में जुड़ने से पहले सही प्रकार से उसकी जानकारी ले लेते हैं तो आप नेटवर्क मार्केटिंग की फील्ड में अच्छी तरक्की कर सकते हैं।
नमस्कार दोस्तों आज की पोस्ट में हम आपको Osmose Technology के बारे में विभिन्न जानकारियां देंगे जैसे-
- Osmose technology company details in hindi
- Osmose technology business plan
- Osmose technology income plan
- Osmose technology company review
- Osmose technology company profile
- Osmose real Or fake?
आदि keypoins के साथ हम आपको जानकारी प्रदान करेंगे।
Table of Contents
Osmose Technology Company Details | Osmose के बारे मे पूरी जानकारी
Osmose Technology एक नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है जो सन् 2019 से अपनी सेवा नेटवर्क मार्केटिंग फील्ड में दे रही है।
यह कंपनी अपने शुरुआती दौर में काफी प्रसिद्ध हुई थी क्योंकि इसने अपने सभी उपभोक्ताओं को काफी चीजें देने का वादा किया था लेकिन यह कंपनी उन्हें पूरा करने में असमर्थ रही थी।
Osmose technology की शुरुआत भारत में 24 दिसंबर 2019 को शुभांगी पतस्कर एवं विजय बाबूराव महाजन द्वारा की गई थी।
Osmose technology MCA के अंदर रजिस्टर नहीं है जो कि इतने जुड़ने वाले व्यक्तियों के लिए चिंताजनक बात है
Osmose Technology Company Profile
- इस कंपनी का पूरा नाम Osmose technology private limited है
- Osmose technology के director शुभांगी और विजय बाबूराव महाजन है
- इस कंपनी का head office महाराष्ट्र राज्य के पुणे मे स्थित है
- Osmose technology को नेटवर्क मार्केटिंग में 3 साल हो चुके हैं
- Osmose technology official website- Osmose.com
- Osmose technology official app – OSMplex
Osmose Technology मे कैसे जुड़े | How to Join in Osmose Technology
Osmose technology किसी भी प्रकार के प्रोडक्ट को सेल नहीं करती है यह कंपनी एक बाइनरी प्लान( binary plan) पर काम करती है।
Osmose technology मैं जुड़ने के लिए एक आईडी एक्टिवेट करवानी पड़ती है जिसकी कीमत 1200 RS होती है । कंपनी द्वारा यह आईडी पैसे लेकर ही दी जाती है ।
कंपनी में जुड़ने के लिए आपको सबसे पहले किसी स्पॉन्सर से अपनी आईडी एक्टिवेट करवानी होगी या फिर आप Osmose technology पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करके अपनी आईडी को एक्टिवेट करवा सकते हैं।
Osmose Technology ID Activation Documents
- ID proof
- Adhar card
- Sponser id
- Bank proof
Osmose Technology Business Plan in Hindi
जैसा कि हमने आपको बताया यह कंपनी किसी भी प्रकार के प्रोडक्ट सेलिंग नहीं करती है,
Osmose technology सामान्यतः अपने binary business plans पर कार्य करती है जिसमें आपको ऑनलाइन ही इनके द्वारा दिए गए प्रोजेक्ट को कंप्लीट करना पड़ता है।
Osmose technology मैं आपको रोजाना कुछ ना कुछ इनकम मिलती है उसके लिए आपको इस कंपनी के सोशल मीडिया एप्स पर कुछ ना कुछ टास्क कंप्लीट करने होंगे।
Osmose technology के social media app PikFlick पर विभिन्न टास्क कंप्लीट करने पर आपकी इनकम होती है।
Osmose Technology Income Plan | Osmose Technology Marketing Plan
इस कंपनी के इनकम प्लान काफी आकर्षित है जिसमे जुड़ने वाले लोगो को यह कंपनी बड़े बड़े ऑफर देने का वादा करती है। Osmose टेक्नोलॉजी अपने इनकम प्लान में आपको ऑनलाइन पैसा कमाने का भरोसा देती है।
Osmose टेक्नोलॉजी अपने कंपनी से जुड़े लोगो को कई प्रकार की इनकम देती है,
- Osmose daily bonus income
- Osmose Referral income
- Osmose Promotion bonus income
हम आपको Osmose technology की सभी प्रकार की इनकम किसी ना किसी सूत्र या इनके ऑफिशल वेबसाइट से जानकारी लेकर ही दे रहे हैं।
Osmose Daily Bonus Income
Osmose technology कि इस इनकम में आपको Daily task करने पर पैसा मिलता है ।
Osmose technology income plan की पहली इनकम में कंपनी आपको रोजाना ₹20 देती है और यह पैसे आपको 4 महीने लगातार तक मिलते हैं।
यह इनकम लागू करवाने के लिए आपको Osmose technology की आईडी एक्टिवेट करवानी होगी जिसका चार्ज 1200 रुपए हैं।
इस इनकम में आपको Osmose technology के सोशल मीडिया एप PikFlick पर रोजाना daily task complete करने होंगे ।
Osmose Referral Income
Osmose technology income plan की दूसरी income है, Osmose Referral income.
इस इनकम में आपको अपने डाउन लाइन के नीचे नए मेंबर जोड़ने पर कंपनी द्वारा कुछ कमीशन दिया जाएगा सामान्यतः यह कमीशन 1rs से 10rs तक का होता है।
इस इनकम में यदि आप किसी व्यक्ति को जोड़ते हैं और वह कंपनी से 1200 की आईडी एक्टिवेट करवा लेता है तो आपका एक रेफर कंप्लीट हो जाता है।
इसमें लेवल इंक्लूड होते हैं यानी आप जिस लेवल पर हैं आप को उसके अनुसार व्यक्ति जोड़ने पर पैसा मिलेगा।
- यदि आप पहले लेवल पर हैं और आपने 10 लोगों की टीम बना ली है तो आपको प्रति व्यक्ति के एक रुपए के हिसाब से दिन के 10rs मिलेंगे और महीने के 300rs ।
- यदि आप Osmose technology के दूसरे लेवल में 100 व्यक्तियों की टीम बना लेते हैं तो प्रति मेंबर पर 2rs के हिसाब से दिन के 200rs मिलेंगे और महीने के 6000rs आपकी इनकम हो जाएगी
- Osmose technology रेफरल इनकम के तीसरे लेवल में यदि आप 1000 व्यक्तियों की टीम बना लेते हैं तो प्रति मेंबर पर 3 के हिसाब से आपको दिन के 3000 और महीने के 90000 मिलेंगे।
- यदि आप चौथे लेवल में 10000 व्यक्तियों को जोड़ लेते हैं तो प्रति व्यक्ति पर 4 के हिसाब से देंगे 40000 और महीने 1200000 रुपए इनकम हो जाएगी।
इसी प्रकार सातवें लेवल तक आपकी इनकम 21 करोड़ तक पहुंची जा सकती है लेकिन हमने यह आंकड़े Osmose technology के प्लान से ही लिए हैं।
Osmose Promotion Bonus Income
Osmose technology की इस income को reward income भी कह सकते है । जिसमें आप के प्रदर्शन के हिसाब से आपको कंपनी द्वारा रीवार्ड के रूप में कुछ ना कुछ राशि या प्रोडक्ट मिलते हैं।
Osmose technology कि इस इनकम को पाने के लिए आपको कुछ शर्तों का पालन करना पड़ता है जो हमने नीचे दर्शाई है।
- यदि Osmose technology मैं कोई भी मेंबर या एजेंट 1 महीने में 100 से ज्यादा मेंबर को जॉइन करवाता है तो कंपनी उसे रीवार्ड के तौर पर ₹15000 तक का एंड्राइड फोन देती है।
- यदि कोई मेंबर 2 महीने में 1000 या उससे ज्यादा व्यक्तियों को Osmose technology मैं जोड़ता है तो कंपनी 3 वार्ड के तौर पर 1 लाख का पेमेंट देती है।
- यदि कोई मेंबर इसी प्रकार 2 महीने में 10000 या इससे ज्यादा मेंबर को Osmose technology मैं जोड़ लेता है तो कंपनी उसको देती बतोर रीवार्ड के तौर पर 10 लाख रुपए देती है।
- आखिर में यदि कोई मेंबर 4 महीने में 100000 या उससे ज्यादा व्यक्तियों को टीम में जोड़ लेता है तो कंपनी उससे एक फ्लैट और मर्सिडीज देती है।
Osmose Technology Real Or Fake in Hindi
किसी भी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी को ज्वाइन करने से पहले उसके बारे में पूर्ण जानकारी रखनी आवश्यक है।
यदि Osmose technology की बात की जाए तो यह कंपनी शुरुआत में काफी प्रसिद्ध हुई थी क्योंकि इसने अपने ग्राहकों को मर्सिडीज देने का वादा किया था और बड़े-बड़े सपने दिखाए थे।
इस कंपनी को भारत में अपने business plan चलाने की अनुमति नहीं है और ना ही यह MCA के अंतर्गत रजिस्टर्ड है।
हम इस कंपनी को नेगेटिव रिव्यू देने के साथ-साथ यह कहेंगे कि यदि आप इस कंपनी के प्लान में इंटरेस्टेड हैं तो आप इसे ज्वाइन कर सकते हैं।
The Direct Business Team की माने तो यह कंपनी ज्यादा दिनों तक मार्केट में नहीं रहेगी।
Osmose Technology Company Review in Hindi
Osmose Technology कंपनी में बहुत सारे लोगों ने ज्वाइन किया है और उनके रिव्यु के अनुसार हम यह कहना चाहते हैं कि यह कंपनी केवल वादे करना जानती हैं।
Osmose Technology की बात की जाए तो इसने अपने कस्टमर्स को बहुत सारे वादे किए हैं लेकिन आज तक उनमें से एक भी वादा पूरा नहीं किया है, यह कंपनी ना ही किसी भी लीगल डायरेक्ट सेलिंग कंपनियों में शामिल है।
The Direct Business की तरफ से Osmose Technology Company का Review Negative है ।
इन्हे भी पढ़े :