Jaa lifestyle दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है और इस कंपनी ने अपने बिजनेस प्लान को बड़े-बड़े देशों में चला रखा है।
नमस्कार दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको निम्न बिंदुओं के बारे में बताएंगे,
Jaa lifestyle company detail in hindi
Jaa lifestyle business plan in hindi
Jaa lifestyle income plan
Jaa lifestyle company profile
Jaa lifestyle login
ehaa jaa lifestyle
Jaa lifestyle sign up
Jaa lifestyle एक विदेशी कंपनी है जिसकी शुरुआत United Kingdom से हुई थी लेकिन बढ़ते दौर के साथ-साथ इस कंपनी ने अपनी पहुंच कई देशों तक फैला ली है।
Jaa Lifestyle Company Details in Hindi
Jaa lifestyle मार्केट मे एक Direct selling company नही है लेकिन इसके concept Direct selling companies से मिलते जुलते है।
Jaa lifestyle की स्थापना सबसे पहले United Kingdom मैं सन 2020 में की गई थी के बाद इस कंपनी के कार्यक्षेत्र को बढ़ाते हुए कई देशों में इसकी ब्रांच खोली गई।
भारत में Jaa lifestyle की शुरुआत 3 दिसंबर 2020 को बेंगलुरु में हुई। यह कंपनी खुद को डायरेक्ट सेलिंग कंपनी नहीं मानती है लेकिन इसके कार्य क्षेत्र किसी भी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी से मिल जाते हैं।
Jaa lifestyle का पूरा नाम Jumpstart an Amazing Lifestyle है। Jaa lifestyle के director Johny और jolly johny है ।
Jaa lifestyle की योजना आमतौर पर विज्ञापन आधारित है जिनमें विज्ञापन चलाने पर कंपनी से जुड़े लोगों की इनकम होती है।
Jaa lifestyle ने वर्तमान में मलेशिया, इंडिया, इंडोनेशिया, नाइजीरिया, बांग्लादेश मैं अपने कार्यालय खोले हैं जिसमें इंडिया से लोगों ने बढ़-चढ़कर इस कंपनी में परोसा दिखाया है।
Jaa Lifestyle Company Profile
Company | Details |
---|---|
Company Registered Name : | JAALIFESTYLE INDIA PRIVATE LIMITED |
Date of Registration : | 03 December 2020 |
Jaa Lifestyle Owner and Directors : | जॉनी, जॉली जॉनी |
CIN No : | U74999KA2020PTC141790 |
Jaa Lifestyle Head Office : | One Canada Square, Canary Wharf, London E14 5AB, United Kingdom. |
Jaa Lifestyle India Office : | Basaveshwara Nagar, Banglore. |
Jaa Lifestyle Official Website | https://www.jaalifestyle.com/ |
Jaa Lifestyle Business Plan | Jaa Lifestyle Marketing Plan in Hindi
Jaa lifestyle किसी भी प्रकार के प्रोडक्ट को नहीं भेजती है बल्कि यह ads को प्रमोट करने का काम किया करती है।
Jaa lifestyle कंपनी ने दुनिया भर में विज्ञापन कंपनियों के साथ भागीदारी की है और सदस्यों को विज्ञापन देखकर पैसा प्राप्त करने के लिए मंच प्रदान करेगी ।
इस कंपनी ने अपने आपको डायरेक्ट सेलिंग मार्केटिंग से दूर रखा है लेकिन हमारी जांच पड़ताल के अनुसार इस कंपनी का प्लान किसी भी डायरेक्ट सेलिंग कंपनी से मिल जाता है।
Jaa lifestyle कंपनी 2 तरह से लोगों को जोड़ती है पहले तरीके में आपको paid id लेनी पड़ती है वही दूसरे तरीके में आपको id फ्री में मिल जाती है।
Jaa lifestyle अपनी paid id मैं जुड़ने वाले व्यक्ति से 1109 रुपए का चार्ज लेती है जिसे KYC के रूप में माना जाता है लेकिन thedirectbusiness के अनुसार कोई भी कंपनी KYC के लिए पैसे चार्ज नहीं करती हैं लेकिन इस कंपनी ने मार्केट से हटकर अपने बिजनेस प्लान को बनाया है।
Jaa Lifestyle का Advertising Programme कैसे काम करता है | Jaa Lifestyle Advertising Programme
- Synchronise your Jaa lifestyle account with EEHAAA Jaa lifestyle
- Setup profile your profile in eha jaa lifestyle
- Select any 25 Categories
- Watch a total of 60 ads per day
- Earn in real time
- Receive payout in E-wallet
आपको Jaa lifestyle से जुड़ने के लिए अपना एक eehhaaa account बनाना होगा उसके बाद आपको ads का excess मिलेगा। हम आपको आगे के आर्टिकल में Jaa lifestyle registeration और Jaa lifestyle login के बारे मे जानकारी देंगे ।
JaaLifestyle Income Plan in Hindi
Jaa lifestyle मे आपको इनकम सिर्फ ads चलाने या देखने पर मिलती हैं. आमतौर पर कहीं डायरेक्ट सेलिंग कंपनियां प्रोडक्ट बेचने या खरीदने पर अपने डिस्ट्रीब्यूटर और ग्राहकों को कमीशन के तौर पर इनकम देती है लेकिन Jaa lifestyle इन सभी कंपनियों से हटकर काम करती हैं।
Jaa lifestyle मे तीन प्रकार की Income है,
- Direct Advertising Bonus Income
- Referral Advertising Bonus Income
- Lifestyle Bonus Income
आइये अब Jaa lifestyle income plan के प्रकार को detail मे समझते है ।
JaaLifestyle Direct Advertising Bonus Income
Jaa lifestyle के इस income plan मैं आपको ads देखने पर पैसे मिलते हैं. कंपनी महीने के हिसाब से आपको ads देखने पर payout देती है ।
इसके लिए आपको Jaa lifestyle का paid plan खरीदना पड़ता है जिसकी कीमत 1109 रुपए हैं ।
Jaa lifestyle कंपनी से जुड़े लोगों को सालाना हिसाब से 1000 यूरो तक कमाने का अवसर देती है ।
- यदि आप दिन के 60 ads देख लेते हैं तो कंपनी आपको 2.74€ यूरो देती है इसमें यह चढ़ता आवश्यक है कि आपको दिखाई दे ads पर क्लिक करके ओपन करना पड़ता है।
- यदि आप महीने भर में लगातार हर दिन 60 ads देखते हैं तो कंपनी आपको 83.33€ यूरो देती है।
JaaLifestyle Referral Advertising Bonus Income
Jaa lifestyle के इस income plan मे कंपनी मैं लोगों को जोड़ने के लिए पैसे मिलते हैं. यदि आप किसी व्यक्ति को Jaa lifestyle मैं जोड़ते हैं और वह व्यक्ति साल के cycle मे नियमित तौर पर ads देखता है तो आपको उस व्यक्ति को कंपनी में जोड़ने पर income मिलती है ।
- आप जिस व्यक्ति को रेफर करेंगे वह भी Jaa lifestyle मैं ads देखकर कमाई कर सकता है।
- एक अनुमानित आंकड़े से आप इसे निगम में सालाना बेस पर €11000 यूरो तक कमा सकते है ।
- लोगों को जोड़ने के लिए इसमें कोई सीमा नहीं है आप कितने भी लोगों को कंपनी में जोड़ सकते हैं।
हम कंपनी द्वारा पेश referral bonus के तहत आय को पेश करते है यह आय कंपनी द्वारा अनुमान के तोर पर बनायी है.
• 5 मेंबर को Jaa lifestyle मैं जोड़ने पर आप €417 यूरो तक की income होती है।
• 10 मेंबर को Jaa lifestyle मैं जोड़ने के लिए आपको €833 यूरो तक की income मिलती है।
• यदि आप कंपनी में 20 मेंबर को जोड़ते हैं तो आपकी आय €1667 यूरो तक हो सकती है ।
• 25 मेंबर को Jaa lifestyle मैं जुड़ने के लिए आपको €2085 यूरो तक की income मिलती है।
Lifestyle Bonus Income
Jaa lifestyle की इस income मे कंपनी आपकी परफॉर्मेंस पर इनकम प्रदान करती हैं।
Jaa lifestyle मे 7 leval होते है आपको अपने leval की performance के हिसाब से income होती है ।
यदि आप कंपनी में अच्छी कमाई या योग्यता हासिल कर लेते हैं तो कंपनी आपको अगले लेवल पर प्रमोट कर देती हैं इस तरह Jaa lifestyle के 7 लेवल है जिनमें विभिन्न लेवल पर अलग-अलग कमाई है।
- Jaa lifestyle 1st leval मे आपके पास 3 मेंबर की टीम होनी चाहिए जिसमें प्रत्येक व्यक्ति पर 5€ यूरो के कमीशन के हिसाब से 15€ की income हो जायेगी ।
- Jaa lifestyle 2nd लेवल में 9 मेंबर को टीम में जोड़ने पर 2 यूरो के हिसाब से 18€ की income हो जाएगी।
- Jaa lifestyle 3rd लेवल में आपके पास 27 मेंबर होने चाहिए जिनमें 2 यूरो प्रति मेंबर के हिसाब से 54 यूरो की इनकम होगी।
- Jaa lifestyle के 4th लेवल में आपके पास 81 मेंबर की टीम होनी चाहिए जिसमें प्रत्येक व्यक्ति पर 2 यूरो के हिसाब से आपकी 162 यूरो की कमाई हो जाएगी।
- Jaa lifestyle के 5th लेवल में 243 मेंबर जोड़ने पर आपको प्रति मेंबर पर 2 यूरो के हिसाब से 486 यूरो की इनकम मिलेगी।
- Jaa lifestyle के 6th लेवल में 729 मेंबर जोड़ने पर प्रति मेंबर के 3 यूरो के हिसाब से 2187 यूरो की कमाई हो जाएगी।
- Jaa lifestyle के 7th में लेवल आपके 2187 मेंबर होंगे और कमीशन दर 4 यूरो होने के नाते €8748 यूरो की इनकम होगी।
हमारे द्वारा दिए गए आंकड़े कंपनी के किसी माध्यम से ही लिए गए हैं यह इनकम कंपनी द्वारा कहीं ना कहीं दर्शाई गई है।
Jaa Lifestyle Login करने की पूरी प्रोसेस | Jaa Lifestyle Login Kese Kare
• Jaa lifestyle मे login करना काफी आसान है इसके लिए आपको सबसे पहले कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट Jaalifestyle.com पर जाना होगा।
• Jaalifestyle.com पर जाने के बाद आपको Login your account पर क्लिक करना होगा
• अब आपको अपना यूजर नेम और पासवर्ड वहां दिए गए खाली बॉक्स में भरना होगा
• यूजरनेम और पासवर्ड भरने के बाद नीचे नीले कलर के login बटन पर दबाकर आगे बढ़ना होगा।
• मुबारक हो आप Jaalifestyle मे login हो चुके है ।
Jaa Lifestyle Registration Process
- Jaalifestyle.com मैं रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले Jaalifestyle की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं
- • Jaalifestyle.com पर लेफ्ट साइड में Register बटन पर क्लिक करें
- अब आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आ जाएगा जिसमें आपको अपना नाम, country, username, email, phone number भरना होगा।
- अब आप अपने sponser का यूजरनेम डाले जिसने आपको कंपनी में इनवाइट किया है
- पूरा फॉर्म भरने के बाद अब ऐसा पासवर्ड चुने जिसको आप आसानी से याद रख सकते हैं उस पासवर्ड को खाली बॉक्स में डालें।
- मुबारक हो आप Jaalifestyle मे Sign up कर चुके है।
- Jaalifestyle login करने के लिए username ओर password याद रखे।
Ehaa Jaa Lifestyle Login | EEHHAAA Lifestyle Login
• Ehaa jaa मे लॉग इन करने के लिए सबसे पहले app.eehhaaa.com पर जाना होगा।
• वेबसाइट पर जाने के बाद register के option पर क्लिक कीजिए ।
• क्लिक करने के बाद आपको अपनी ईमेल डालनी होगी
• उसके बाद अपना यूजरनेम सिलेक्ट करें और पासवर्ड रखें
• मुबारक हो आप ehaa jaa lifestyle मे login कर चुके है ।
Jaa lifestyle login करने से पहले इन बातों का ध्यान रखे
यह कंपनी आपसे केवाईसी के नाम पर मुफ्त में पैसे लेती हैं
कंपनी का रिव्यू करने के बाद the direct business की team को पता चला कि यह कंपनी ads चलाने के नाम पर लोगो का time waste कर रही है
इस कंपनी का बिजनेस प्लान मार्केट के हिसाब से सही नहीं है।
Jaa lifestyle एक नई कंपनी है जिससे इसका फ्यूचर प्लान किसी को पता नहीं है ।
Jaa Lifestyle Business Plan PDF Downlaod
Conclusion
हमारे द्वारा इस आर्टिकल में Jaa Lifestyle से संबंधित सभी जानकारियां दे दी गई है यदि आपको हमारा आर्टिकल पसंद आता है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करें और हमारी वेबसाइट पर मौजूद अन्य आर्टिकल को जरुर पढ़े जिससे आपकी बिजनेस स्किल में निखार आएगा।
इन्हे भी पढ़े :
1 thought on “Jaa Lifestyle in Hindi 2022”