Gautam adani business news: एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अडानी हाल ही में नई नई कंपनियों के साथ साझेदारी करते हुए अपने बिजनेस को अलग लेवल पर पहुंचा रहे हैं। गौतम अडानी सीमेंट कंपनियों में निवेश करने के लिए हाल ही में नई योजना बना रहे हैं। Goutam adani new deal कर्ज में डूबी सीमेंट कंपनी जयप्रकाश पावर वेंचर्स लिमिटेड के साथ हो सकती हैं। ब्लूमर्ग की रिपोर्ट के अनुसार गौतम अडानी और Jaypee group आपस में साझेदारी कर सकते हैं।
jaiprakash power ventures ने अपने मौजूदा हाल को देखते हुए अडानी समूह के साथ डील इसी महीने शुरू कर सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक यदि जयप्रकाश पावर वेंचर्स अदानी समूह के साथ साझेदारी करती हैं तो उसे ACC और Ambuja का पावर सपोर्ट मिल सकता है क्योंकि यह दोनों नामी कंपनियों गौतम अडानी के साथ ही बिजनेस चलाती है। दोनों कंपनियों के बीच डील शुरू हो गई है। हालांकि,इस मामले की अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
Gautam adani 2021 के बाद अपना पूरा फोकस सीमेंट सेक्टर पर कर रहे हैं। बड़ी-बड़ी सीमेंट कंपनियों को अपने साथ मिलाते हुए अब गौतम अडानी जेपी ग्रुप के साथ हिस्सेदारी की बात कर रहे हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक अदानी ग्रुप जयप्रकाश पावर रेंजर्स को खरीदने के लिए 5,000 करोड़ तक की डील कर सकता है। इस बड़ी रकम के तहत जेपी ग्रुप के छोटे एसेट्स और अन्य सीमेंट यूनिट को खरीदने पर चर्चा हो रही है। सीमेंट सेक्टर में गौतम अडानी की इस दिल से अन्य कंपनियों के बीच कंपटीशन अधिक बढ़ सकता है। ऐसे में यदि जेपी ग्रुप की माने तो वह इस डील से संतुष्ट है। यह कंपनी पहले से ही कर्ज में डूबी हुई है लेकिन साझेदारी से इनके शेयरधारकों और कंपनी की यूनिट को फायदा पहुंचेगा।
हाल ही में गौतम अडानी की कंपनी अदानी एंटरप्राइज शेयर लगभग 9% फीसदी गिर चुके हैं । ऐसे में कई बड़े इन्वेस्टर्स एनालिटिक्स का दावा है कि गौतम अडानी सीमेंट सेक्टर में नई नई कंपनियों को खरीद कर हुए नुकसान की भरपाई कर पाएंगे। गौतम अडानी की नेटवर्थ इसके प्रभाव से लगभग 50,000 करोड़ का भारी नुकसान आंका गया है। जेपी ग्रुप के साथ यह डील कई महीने से दोनों कंपनियों को फायदा पहुंचा पाएगी।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की रिपोर्ट के मुताबिक जेपी ग्रुप भारी कर्ज में डूब चुका है जिसके लिए जेपी ग्रुप में अपनी सीमेंट सेक्टर की कंपनी को बेचने का फैसला लिया है। जयप्रकाश पावर वेंचर्स को जेपी ग्रुप के सेक्टर से बेचने के लिए अभी से डील्स और प्लानिंग शुरू हो गई है। इस कंपनी को खरीदने में गौतम अदानी 606 मिलियन डॉलर के साथ पहले नंबर पर हैं।
देश की अन्य बड़ी कंपनियों के साथ गौतम अडानी पहले ही साझेदारी कर चुके हैं उन्होंने मई 2022 में स्विस फर्म होल्सिम ( Holcim) के साथ भारत के कारोबार में लगभग 81361 करोड रुपये की साझेदारी की थी। होल्सिम (Holcim) कंपनी की अंबुजा सीमेंट और एसीसी में साझेदारी थी जिसके बाद डील पूरी होने पर अदानी ग्रुप में अंबुजा सीमेंट में 63 फ़ीसदी और ACC मे 56 सीसीडी साझेदारी करते हुए अपने बिजनेस को सीमेंट सेक्टर तक पहुंचाया
अदानी ग्रुप के सीमेंट प्लांट में हो सकती है वृद्धि
अडानी की साझेदारी वाली कंपनियां अंबुजा सीमेंट और एसीसी लिमीटेड दोनों मिलकर अपनी कुल क्षमता से 66 मिलियन टन हर साल प्रोड्यूस करती हैं। इस डील के अपरांत अडानी ग्रुप सीमेंट सेक्टर में एकदम से अपनी पकड़ बना लेगा। इस महीने में जेपी ग्रुप के साथ अदानी समूह की डील कंप्लीट हो सकती है। अदानी ग्रुप 2022 के साल में लगातार नए सीमेंट प्लांट का निर्माण कर रहा है। हाल फिलहाल में यदि अदानी ग्रुप और जेपी ग्रुप की साझेदारी होती हैं तो जयप्रकाश पावर वेंचर्स के भारत देश में प्लांट की वृद्धि होगी।
इन्हे भी पढ़े :
1 thought on “Gautam adani latest news: इस बड़ी कंपनी से धमाकेदार डील के बाद गौतम अदानी बन सकते हैं दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति”